नामांकन का दौर जोर पकड़ेगा प्रचार, आज केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सुरेश कश्यप, कांग्रेस के विनोद सुल्तानपरी नामांकन भरेंगे,मण्डी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत कल नामांकन के अंतिम दिन पर्चा भरेंगी.ठंडे पहाड़ों में चुनाव की गर्माहट देखने को मिल सकती है दोनों प्रमुख पार्टियां तरकश से अपने अपने तीर बाहर निकाल कर एक दूसरे पर हमला बोलेंगी.
लोक सभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दौर में आज सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर पांचवीं बार लोक सभा के लिये अपना नामांकन भरेंगे.शिमला संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सुरेश कश्यप लोकसभा के लिए दूसरी बार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे,कांग्रेस के विनोद सुल्तानपुरी अपना नामांकन आज ही भरेंगे.
अभी तक लोक सभा चुनाव की कोई हलचल दिखाई नहीं दे रही थी लेकिन नामांकन के दिन अपने समर्थकों की भीड इकट्ठा कर शक्ति प्रदर्शन अवश्य किया जायेगा.अनुराग ठाकुर व सुरेश कश्यप नामांकन से पहले अपना शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं.सुल्तानपुरी आज नामांकन के साथ ही जनसभा कर भीड का रिस्पांस देखेंगे.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button