हिमाचल में लोकसभा चुनाव में सभी चारों सीटों पर अब धुन्ध नहीं है पिक्चर लगभग साफ हो चुकी है,पार्टियों का प्रचार-प्रसार अब अंतिम दौर में है भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधान मंत्री मोदी ,अमित शाह नड्डा जी धुआंधार प्रचार कर चुके हैं,कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी अब प्रियंका बड्रा रैलियां करने जा रही हैं.अभी तक के अनुमान से भारतीय जनता पार्टी का अप्परहैंन्ड लग रहा है,प्रधान मंत्री ने अपने भाषण में कहा है कि हिमाचल की 4 सीटों से चार सौ पार का संकल्प पूरा हो जायेगा ,प्रधानमंत्री की रैली से पूर्व शिमला सीट थोड़ी कमज़ोर लग रही थी ,लेकिन उसमें सुधार अवश्य हुआ है.लेकिन उसे अंतिम समय तक सुरक्षित रखने की योजना बनाये रखने की आवश्यकता है.
हिमाचल की सभी सीटों से लगभग धुंध हट चुकी है.कांग्रेस का प्रचार और दुष्प्रचार चरम पर है,अब तो राहुल गांधी ने यह बोलना शुरू कर दिया है कि 400 सीटें आई तो भाजपा संविधान को फाड़कर कूड़ेदान में फैंक देगी,इस प्रकार का दुष्प्रचार कांग्रेस को कितना फायदा देगा यह तो आने वाला समय भी बतायेगा लेकिन कांग्रेस का दुष्प्रचार चरम पर है
भाजपा के लिए 10 का सफलतम कार्यकाल उसके लिये एक सुरक्षा कवच है जिसके बल पर भाजपा लगातार तीसरीबार सत्ता में आ सकती है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button