Breaking News ___हिमाचल की चारों सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीती,लगाकर तीसरी बार 100% रिजल्ट ,अनुराग ठाकुर पांचवीं बार भारी मार्जिन से जीतकर लोक सभा पहुंचे, सुरेश कश्यप शिमला,डाक्टर राजीव भारद्ज कांगड़ा, कंगना रनौत मण्डी से चुनाव जीती,डाक्टर राजीव बिंदल की अध्यक्षता में क्षेष्ठ प्रदर्शन, नेताप्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मण्डी से कंगना रनौत को जिताकर अपने राजनैतिक कौशल का प्रदर्शन किया.6 विधान सभा उपचुनाव में पार्टी का प्रदर्शन उत्साह जनक नहीं रहा 6 उपचुनाव में केवल 2 सीटें ही जीत पाये.उपचुनाव में 4 सीटें जीतकर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी सरकार को मज़बूती अवश्य दी है लेकिन लोक सभा की चारों सीटें हारकर मुख्य मंत्री व उपमुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा को अवश्य ही बट्टा लगा है.
हिमाचल की लोकसभा की चारों सीटें जीतकर भाजपा ने अपना लोहा मनवाया है,कांग्रेस ने 4 विधान सभा सीटें जीतकर अपनी सरकार को फिलहाल स्थिरता प्रदान की है.
यह चुनाव प्रदेश भाजपा के नेतृत्व के लिए कड़ी परीक्षा के चुनाव थे जिसमें पार्टी नेतृत्व ने संगठन को सक्रिय कर सभी को काम में लगाने का अच्छा कार्य किया है.थोड निराशा विधान सभा के सभी चुनाव न जीतपाने के कारण हुई है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button