चुनाव आचार संहिता से पूर्व के ट्रांसफर आदेशों पर कोई अमल नहीं होगा,शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के कार्यालय में ट्रांसफर के सैकड़ों केस लंबित थे अब सरकार ने सीधे तौर पर कह दिया है कि ट्रांसफर कराने के इच्छुक अब उन आदेशों पर कोई दबाव न बनायें इसी तरह और विभागों में ट्रांसफरों के आदेशों पर कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी.
हिमाचल सरकार चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व के लंबित ट्रान्सफर आदेशों पर अब कोई कार्रवाई नहीं करेगी.ट्रांसफर आदेश अब नये सिरे से जारी होंगे.चूनाव के समय दबाव के तहत सैकडों तबादला आदेश जारी किये गए थे लेकिन वे इम्पलिमैंट नहीं हो सके थे अब उन पर को कार्रवाई नहीं होगी.सरकार के इस आदेश से इच्छुक स्थान पर जाने के तलबगारों को भारी निराशा हुई है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button