Breaking News ___हिमाचल में 3 उपचुनाव 10 जुलाई को होंगे ,चुनाव आयोग ने देश के सभी राज्यों में खाली सीटों के चुनाव की घोषणा कर सभी को चौंका दिया,लोग उपचुनाव की अभी उम्मीद नहीं रख रहे थे,हिमाचल के हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ के चुनाव होने हैं दो चुनाव क्षेत्र श्री अनुराग ठाकुर के लोक सभा क्षेत्र में आते हैं और नालागढ़ सोलन जिला में पड़ता है अभी हाल ही में संपन्न लोक सभा चुनाव में तीनों विधान सभाओं में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त है,उपचुनाव में क्या होगा यह समय बतायेगा.
हिमाचल में तीन विधान सभाओं के उपचुनाव 10 जुलाई को होंगे.चुनाव आयोग ने आज इसकी घोषणा कर दी है.राजनैतिक पार्टियों के लिए फिर से काम हाथ में आ गया है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button