हिमाचल उपचुनाव ___ देहरा की तपिश में पशीने पशीने दोनों दल,कांग्रेस व भाजपा को अपनों से ही खतरा,मनाने पुचकारने का सिलसिला जारी,कांग्रेस के राजेश शर्मा के बगावती सुरों से कांग्रेस की नींद हराम, मुकाबला कांटे का होने की संभावना,भाजपा के रमेश धवाला मांनेंगे या नहीं अभी संसय बना हुआ है .उपचुनाव में देहरा हांटसीट बन गई है यहां से मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं जबकि भाजपा से दो बार आजाद जीते होशियार सिंह चुनाव लड़ रहे हैं नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख के बाद ही सही स्थिति का पता चल पायेगा.
हिमाचल प्रदेश के तीन उपचुनाव काफी संघर्षपूर्ण व दोनों पार्टियों की परीक्षा लेने वाले साबित होंगे.सरकार का पूरा जोर देहरा उपचुनाव पर केंद्रित रहेगा क्योंकि यहां से मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं.कांग्रेस के सुक्खू विरोधी यह चाहते हैं कि उनकी पत्नी चुनाव हार जांय जिससे कि वह लोकसभा में कांग्रेस की बुरी हार के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू की लोकप्रिययता पर प्रश्न खड़े कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेक सकें.
सही पता तो 13 जुलाई को ही लगेगा जब उपचुनावों के परिणाम सामने आयेंगे.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button