भाजपा के दिग्गजों ने खूब पसीना बहाया ,सभी ने गर्म इलाकों में गर्मी का मुकाबला किया,अनुराग ठाकुर, जयराम ठाकुर, डाक्टर राजीव बिंदल, पार्टी महासचिव संगठन सिद्धार्थन, डाक्टर सिकंदर, बिहारीलाल सहित पार्टी के अनेक रणनीतिकार विशेषकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह व श्रीयुत श्रीकांत अपनी पूरी शक्ति के साथ चुनाव जीतने की रणनीति में रात दिन जुटे रहे.और रूठों को मनाते रहे.संघर्ष सरकार के साथ था लेकिन यह भी संघर्ष था कि इस्तीफा कयों दिया?उसकी एक ही काट थी कि सरकार ने हमारी अनदेखी की इसलिए हमने इस्तीफा दिया.
सरकार का दबाव, विपक्ष का पसीना और निर्णय जनता के हाथ में.,आज तीनों स्थानों में बोटिंग हो रही है,पूरे चुनाव में सरकार का पूरा दबाव व विपक्ष ने खूब पसीना बहाया,पूरे 25 दिनों के अभियान में पार्टी ने जो भी हो सकता था किया है.
हमीरपुर से पार्टी के तेज तर्रार नेता पूर्व सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को इस क्षेत्र की जिम्मेदारी दी है,पूर्व मुख्य मंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को नालागढ़ का प्रभार तो पार्टी अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिंदल को देहरा का किला फतह करने की जिम्मेदारी दी गई है.परिणाम 13 जुलाई को आयेंगे. आने वाले समय में प्रदेश में कई महत्वपूर्ण घटनाओं के घटित होने की संभावना है,ऐसी घटना भी हो सकती है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button