मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू का दिल्ली दौरा,आज प्रधान मंत्री से मिलेंगे सहायता प्रदान करने की मांग करेंगे,प्रदेश की आर्थिक संकट की स्थिति पर चर्चा करेंगे.मांग BBMB में पंजाब हरियाणा से हिमाचल के हिस्से की राशि का लगभग 45 सौ करोड़ की मांग रखेगे,सर्वोच्च न्यायालय ने पहले पंजाब हरियाणा को इस राशि का भुगतान करने के आदेश पारित किपे हैं लेकिन दोनों प्रदेश यह राशि देने को तैयार नहीं हैं.साथ ही वाटर सैस के ऐवज में प्रदेश की मदद करने के लिए आग्रह करेंगे प्रधान मंत्री हिमाचल प्रदेश के प्रति काफी दयावान रहते हैं,सुक्खू जी प्रधान म॔त्री को कितना इम्पैस कर सकते हैं यह आने वाले समय में पता चलेगा.
हिमाचल के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज चुनाव से फ्री होने के बाद प्रधान मंत्री सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों को मिलने दिल्ली पहुंच गये हैं.उत्साह से भरे सुक्खू अब चार माह से चुनाव मे उलझने के बाद दिल्ली में प्रधान मंत्री से मिलेंगे और सहायता की मांग करेंगे.जिस बिष्ट को लेकर वह माग करने वाले हैं वह पंजाब व हरियाणा से संबंधित है लेकिन ये दोनों राज्य हिमाचल को देने के लिए तैयार नहीं हैं.
इसके अतिरिक्त और क्या क्या मांगेंगे यह उनके दिल्ली से आने पर पता चलेगा.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button