शेख हसीना भारत में शरण लेके सुरक्षित, बंग्लादेश में हिन्दू समाज और हिन्दू मंदिर कट्टर पंथियों के निशाने पर,हिन्दुओं के घर दुकान अराजकता के शिकार हो रहे हैं,लोग अपनी जान बचाने के लिए रोते विलखते नज़र आ रहे हैं,बंग्लादेश में कट्टर पंथी शासन स्थापित होने जा रहा है,सेना में बडा फेरबदल, हशीना के नजदीकी इधर-उधर होंगे. शेख हसीना के मंत्री गिरफ्तार किये जा रहे हैं,शेख हसीना को शरण लेने के लिए अंतिम निर्णय लेना बाकी.
बंग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूर्व मंत्रियों और राजनैतिक प्रतिनिधियों को जेलों में डालने का सिलसिला शुरू हो गया है , हिन्हिदू मंदिरों में तोडफोड आगजनी , सरेआम हो रही है.हिन्दू समाज और हिन्दुओं को कठिन दौर से गुजरना पड़ रहा है,एक ओर भारत ने सत्ता से बेदखल हुई शेख हसीना को अस्थाई सरण देकर उनकी रक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित किया है और दूसरी ओर कट्टर पंथी हिन्दुत्व व हिन्दुओं से सरेआम मार काट लूट पाट और उत्पीड़न किया जा रहा है यह अंतर है,सहिष्णुता और कट्टर पंथियों के बीच. अभी भारतीय सरकार ने किसी भी घुसपैठ से सख्ती से निपटने के लिए सोमा पर चौकसी बढ़ा दी है.
बिडम्बना यह है कि किसी समय पाकिस्तान के कट्टरवाद से मुक्ति दिलाने के लिए भारत ने बंग्लादेश के निर्माण में बड़ा योगदान दिया था लेकिन आज वही बंग्लादेश भारत के हिन्दुओं का दुश्मन बन बैठा है.
गणेश दत्त.
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button