चिट्टा समाज के लिए यमराज साबित हो रहा है,घर-घर में प्रवेश कर गया यह चिट्टा पूरे समाज को लील जायेगा,अकेले शिमला जिला में पिछले एक साल में 1100 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और 700 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं,इसके कारोबार में पुरुष तो लगे ही हुए हैं लेकिन अब महिलायें ,कालेज की लड़कियाँ भी संलिप्त पाई जा रही हैं जो “अलार्मिग सिचिवेश”नन
मादक पदार्थों में अब चिट्टा समाज को लीलने की ओर चल पड़ा है,यह पदार्थे इतने भयंकर तरीके से लोगों के घर तक पहुंच रहा है जिसकी कल्पना करना भी कठिन है.स्कूल कालेज और अन्य संस्थानों तक पहुंच चुके इस चिट्टे ने भयंकर तरीके से पूरे समाज को अपनी पकड़ और जकड़ में कर लिया है.सबसे चिंता की बात यह है कि पुरुषों के साथ महिलाओ और कालेज की लड़कियां तक इसके चंगुल में फंस चुकी हैं.यदि समय रहते इस यमराज को नहीं मारा तो शायद समाज इसके प्रभाव से बच नहीं सकेगा. इसके व्यापार में बहुत सारे गिरोह काम कर रहे हैं जिन्हें उच्च स्तरीय लोगों का संरक्षण प्राप्त है.
गणेश दत्त .
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button