सर्वदलीय डिप्लोमेटिक दलों के सभी नेता प्रशंसा के पात्र हैं,शशि थरूर डिप्लोमेटिक हीरो माने जायेंगे,पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान को आतंकवादी देश के तौर पर सारे विश्व को बताने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित डिप्लोमेटिक गणों ने सारे विश्व के देशों में जाकर पाकिस्तान को आतंकवादी देश और भारत सरकार की प्रशंशा की है और भारत के पक्ष को मजबूती के साथ विश्व पटल पर रखा है वह काबिलेतारीफ है,सबसे अधिक चर्चा में कांग्रेस के नेता शशि थरूर रहे हैं जिसकी वाकपटुता और योग्यता से वह पूरे दौरे में छाये रहे।
भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को विश्व पटल पर अक्सपोज करने की द्रष्टि भेजे गये 59 सदस्यीय दल ने भारत के पक्ष को जिस प्रकार विश्व पटल पर रखा है ,और पाकिस्तान को आतंकवाद पोषक राष्ट्र बताकर उसकी आतंकवादी पोषक नीति को एक्सपोज किया है वह वास्तव में काबिलेतारीफ है।
शशि थरूर, सलमान खुर्शीद, असुब्दीन ओवैसी सहित सभी नेताओं ने अपनी देश भक्ति की मिसाल कायम की है ,जिस तरह आतंकवाद पोषक राष्ट्र के तौर पर पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा किया है,धारा 370 को प्रथकतावादी धारा बता कर विश्व को एक स॔देश दिया है,सभी सदस्यों ने पार्टी के लक्ष्मण रेखा की परवाह किये बगैर देश का पक्ष मजबूती के साथ रखा है वह प्रधान म॔त्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की डिप्लोमेटिक नीति का ही प्रभाव है जिसे सर्वदलीय डेलिगेशन ने सार्थक किया है।वास्तव में भारत सरकार की डिप्लोमेटिक सर्वदलीय गुट का यह सराहनीय प्रयास रहा है।
गणेश दत्त।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button